उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा में पाइपलाइन खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से हुई मजदूर की मौत के मामले में सोमवार को तीन सदस्यीय जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने स्थल का गहन निरीक्षण किया और खुदाई के आयामों की माप ली. उल्लेखनीय है कि रविवार को इस हादसे में कृष्ण बास्के नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी.
उपायुक्त के निर्देश पर बनी जांच टीम, 48 घंटे में मांगी गई रिपोर्ट
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए एक तीन सदस्यीय टीम गठित की है. टीम को 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. जांच का उद्देश्य हादसे की वजहों, लापरवाहियों और ज़िम्मेदार एजेंसियों की पहचान करना है.
घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश, स्थानीयों से ली गई जानकारी
जांच टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर खुदाई के लिए बनाए गए गड्ढे की लंबाई, चौड़ाई और गहराई की विधिवत माप की. साथ ही, उन स्थानीय लोगों और चश्मदीदों से जानकारी जुटाई गई जो घटना के समय मौजूद थे. टीम ने पूरे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का भी जायज़ा लिया.
कौन-कौन थे जांच में शामिल?
जांच टीम में राष्ट्रीय पेयजल योजना (NEP) के निदेशक संतोष गर्ग, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हमीरा सोरेन शामिल थे. इसके अलावा मौके पर जमशेदपुर के अंचल अधिकारी मनोज कुमार, बागबेड़ा की जिला पार्षद डॉ. कविता परमार, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, दक्षिण बागबेड़ा पंचायत के पूर्व उपमुखिया कुमोद यादव और स्थानीय जनप्रतिनिधि रूपा देवी, सविता टुडू, मीना आल्डा आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।