उदित वाणी जमशेदपुर : हर व्यक्ति जीवन में सुखी-संपन्न तथा शांति से रहना चाहता है. वास्तुशास्त्र के माध्यम से छोटे-मोटे उपाय या टिप्स अपना कर आप अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं.
प्रस्तुत है कुछ महत्वपूर्ण टिप्स :-
शयन करते वक्त सिर दक्षिण या पूर्व दिशा की तरफ रखें इससे नींद अच्छी आती है तथा स्वस्थ शरीर रहता है.
भोजन पकाते वक्त गृहणी का मुख पूर्व की तरफ होना चाहिए तथा रसोई घर आग्नेय कोण में होना चाहिए.
रसोई घर से अशुद्ध हवा निकासी का उचित प्रबंध होना चाहिए.
भवन के पूर्व एवं उत्तर दिशा में खाली जगह छोड़े.
दक्षिण- पश्चिम दिशा में कम से कम जगह छोडऩी चाहिए अन्यथा दांपत्य जीवन में बाधा रहती है.
मुख्यद्वार एकदम मध्य में न बनाएं.
गृह स्वामी का शयन कक्ष दक्षिण-नैृत्य में शुभ रहता है.
भवन के ब्रह्म स्थान(मध्य) मे कोई निर्माण न ही होना चाहिए.
सीढिय़ों के नीचे पूजा घर, रसोई घर और शौचालय नहीं बनाना चाहिए.
दरवाजों का स्वयं खुलना एवं बंद होना शुभ नहीं होता है.
घर या कार्यालय में बीम के नीचे नहीं बैठना चाहिए.
ज्योतिषाचार्य डॉ. रमेश कुमार उपाध्याय
आचार्यद्वय, ज्योतिष -वास्तु पीएचडी, ज्योतिष वास्तु कर्मकांड विशेषज्ञ
शिव सरस्वती सदन, ईच्छापुर, आदित्यपुर-2, एनआईटी, जमशेदपुुर.
संपर्क : 9431764541, 7903951705
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।