उदित वाणी, बहरागोड़ा : प्रखंड के पाथरा पंचायत अंतर्गत गांडानाटा गांव में उच्च विद्यालय से बीएसएनएल टावर तक 11000 वोल्ट के बिजली तार और सीमेंट खंभे के नीचे झुक जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. यह स्थिति न केवल ग्रामीणों के लिए बल्कि स्कूली बच्चों के लिए भी जानलेवा बनती जा रही है, जो प्रतिदिन इसी रास्ते से साइकिल से स्कूल आते-जाते हैं. ग्रामीण समरजीत हासदा, राजू गिरी, रंजीत गोप, मदन गोप, दुलाल मुर्मू आदि ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को जानकारी दी गई, बावजूद इसके अब तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि झुके हुए सीमेंट के पोल काफी पुराने हो चुके हैं और तारें पेड़ों के सहारे गुजर रही हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.ग्रामीणों ने विभाग की गंभीर लापरवाही की आलोचना करते हुए कहा कि अधिकारी निरीक्षण के नाम पर तो आते हैं, लेकिन असली समस्या पर कोई ध्यान नहीं देते. उल्टा किसी घर में कोई तकनीकी कमी मिलने पर मकान मालिक पर कार्रवाई कर दी जाती है, जबकि इस बड़े खतरे को नजरअंदाज किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।