उदित वाणी, रांची : प्रदेश भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के महाधिवेशन पर तंज कसा. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि झामुमो महाधिवेशन में झारखंड कल्याण को छोड़ सिर्फ परिवार कल्याण पर अमल किया गया. भाजपा द्वारा बहुत पहले से आशंका व्यक्त की जा रही थी कि झामुमो का अगला अध्यक्ष भी सोरेन परिवार से ही होगा और हुआ भी वही. जबकि मुख्यमंत्री के पास बहुत बेहतर अवसर था कि वह अपने दल के किसी समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ता को अध्यक्ष बना सकते थे. लेकिन मुख्यमंत्री पद की बड़ी जिम्मेवारी होने के बावजूद भी उन्होंने किसी पर विश्वास नहीं किया. प्रतुल ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों में अध्यक्ष समेत तमाम प्रमुख पदों पर परिवार के ही सदस्यों को बैठाया जाता है. यह एक बार फिर साबित हो गया. परिवारवादी पार्टी में आम कार्यकर्ताओं को सिर्फ झंडा ढोने व हाथ उठाने के लिए बुलाया जाता है. पार्टी महाधिवेशन में आदिवासियों की घटती आबादी और घुसपैठ पर चर्चा तक नहीं की गई. मोर्चा ने अपने अधिकार पत्र में लंबे चौड़े और लुभावने पुराने वादे ही किये गए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।