उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची पुराना कोर्ट के पास स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ ने श्रद्धा अर्पित की. अध्यक्ष दिनेश साह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की और ‘जय भीम’ के नारों के साथ उनके विचारों को याद किया.इस अवसर पर रामानंद प्रसाद, मदन साह, उमेश साह, मुन्ना लाल, राकेश साह, मनोज प्रसाद, हरकेश साह, रामेश्वर प्रसाद सहित कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल पर पानी और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई थी. टाटा स्टील सहित विभिन्न समाजों के लोग भी इस आयोजन में शरीक हुए.
लिंक रोड पर सुधीर पप्पू के नेतृत्व में जॉगिंग ग्रुप ने मनाई अंबेडकर जयंती
लिंक रोड, सोनारी में सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में जॉगिंग/वॉकिंग ग्रुप के सदस्यों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई. चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्होंने बाबा साहेब को नमन किया और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संदेश दिया.
इस अवसर पर केक काटा गया और लड्डुओं का वितरण किया गया. कार्यक्रम में संजय कुमार रजक, सर्वेश प्रसाद, अशोक सिंह, विजय सिंह, अजय कुमार समेत सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे.
घोड़ा बांधा पंचायत भवन में श्रद्धा के साथ मनाई गई अंबेडकर जयंती
उत्तरी घोड़ा बांधा पंचायत भवन में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर अधिवक्ता व बाल कल्याण समिति सदस्य गुड्डू हैदर ने कहा कि अंबेडकर ने छुआछूत और जातिगत भेदभाव को मिटाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया.
इस आयोजन में मुखिया छोटा टुडू, उपमुखिया आलमताज़, वार्ड सदस्य फरीदुद्दीन खान सन्नी, रजिया खातून, मो. शरीफ सहित पंचायत के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिमना चौक स्थित अंबेडकर स्मारक पर जदयू ने किया जयंती समारोह का आयोजन
जनता दल (यूनाइटेड) अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से डिमना चौक स्थित अंबेडकर स्मारक पर डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई गई. जिला अध्यक्ष सुबोध वास्तव, प्रदेश संयोजक नीरज सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.इस मौके पर अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई. संचालन मोर्चा अध्यक्ष राजेश मुखी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने किया.
नारायण आईटीआई, लुपुंगडीह में श्रद्धापूर्वक मनाई गई अंबेडकर जयंती
नारायण आईटीआई, लुपुंगडीह में डॉक्टर जटाशंकर पांडे की अध्यक्षता में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई. संस्थान में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सामाजिक योगदान को याद किया गया.कार्यक्रम में एडवोकेट निखिल कुमार, प्रिंसिपल जयदीप पांडे, शांति राम महतो, शुभम साहू समेत कई गणमान्य जन उपस्थित रहे.
सेंगेल अभियान ने करनडीह में बाबा साहेब की जयंती मनाई, लिया संविधान पर चलने का संकल्प
केन्द्रीय सेंगेल संयोजक बिमो मुर्मू की अध्यक्षता में करनडीह स्थित आइसेक प्रांगण में डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई गई. बाबा साहेब के विचारों को याद करते हुए संगठन ने संविधान को पूर्णतः मानने और सामाजिक समरसता के लिए काम करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में सेंगेल अभियान के कई सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
सेंट जॉन हाई स्कूल में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई
सेंट जॉन हाई स्कूल, जुगसलाई में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई. इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें टेबलोज़ एक्ट, भाषण और धन्यवाद ज्ञापन मुख्य आकर्षण रहे.कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 9वीं की छात्रा ज़रीन के ओजपूर्ण भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने बाबा साहेब के विचारों और उनके सामाजिक संघर्षों को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया. इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा अंबेडकर के जीवन पर आधारित टेबलोज़ एक्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनकी शिक्षा, सामाजिक सुधार और जातिवाद के विरुद्ध आंदोलन को दर्शाया गया.कक्षा 7 की छात्रा क़शफ ने सभी अतिथियों और विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या मती आशु तिवारी ने कहा, “डॉ. अंबेडकर केवल व्यक्ति नहीं, विचार थे. उनके सिद्धांत आज भी समाज निर्माण में मार्गदर्शक हैं.”
अंबेडकर चौक पर महाबीर मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि, कहा – शिक्षा है समाज का मूल स्तंभ
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महाबीर मुर्मू ने साकची स्थित अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने 32 डिग्रियों के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त की और संविधान निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाई.
महाबीर मुर्मू ने कहा, “अंबेडकर जी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा की मिसाल है. हमें उनके आदर्शों पर चलकर असमानता और भेदभाव को दूर करना होगा.” इस अवसर पर दलगोविंदो लोहारा, नंदू सरकार, झरना पॉल, सबिता दास, मनोज कुशवाहा, हरि पंडित, बापी मालगोप, मनोज तांती और दुर्गा प्रसाद हांसदा भी उपस्थित रहे.
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने अंबेडकर जयंती पर किया विचार गोष्ठी का आयोजन
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया.कार्यक्रम में सैयद आसिफ अख्तर, मतीनुल हक अंसारी, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी जमील असगर, मासूम खान, ताहिर हुसैन सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया.सैयद आसिफ अख्तर ने कहा, “बाबा साहब ने हमें इंसाफ और बराबरी का रास्ता दिखाया.” वहीं मतीनुल हक अंसारी ने शिक्षा, संघर्ष और संगठन के मंत्र को वर्तमान समाज के लिए प्रासंगिक बताया.
आप नेता अभिषेक कुमार के नेतृत्व में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण
आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर इकाई ने साकची पुराना कोर्ट के सामने अंबेडकर गोलचक्कर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का नेतृत्व अभिषेक कुमार ने किया.कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर संविधान के प्रति निष्ठा और बाबा साहेब के मार्ग पर चलने की शपथ भी ली गई.
इस आयोजन में के.के. देशमुख, मणि यादव, चरणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, आशीष घोष, राहुल ठाकुर, नवीन कुमार, संजय मलिक, हकीमुद्दीन, ममिता द्विवेदी, पूनम जी, अफरोज आलम, अमरजीत सिंह व जयकिशन सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
संयुक्त मानव अधिकार संगठन ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सर्किट हाउस पेट्रोल पंप के पास स्थित रजक समाज परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया.राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास, प्रदेश सचिव अमित कुमार, जिला अध्यक्ष देवाशीष चंद्र, प्रदेश सचिव अप्पा राव, नगर प्रभारी राजेश दत्ता और राजेश साहू ने माल्यार्पण और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात कर भ्रष्टाचार और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध कार्य करने की शपथ ली.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।