उदित वाणी, झारखंड: रामनवमी को लेकर सिमडेगा जिले में भक्तिभाव और उत्साह का माहौल बना हुआ है. महावीर चौक पर श्रीरामनवमी प्रबंधन समिति द्वारा अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन और झांकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया.
विभिन्न अखाड़ों के रामभक्तों ने लाठी, भाला, तलवार सहित कई पारंपरिक हथियारों से हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिससे दर्शक रोमांचित हो उठे. पूरे क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया. इस दौरान रामभक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए और शोभायात्रा में अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया.
श्रीरामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पौराणिक प्रसंगों पर आधारित झांकियों का भी भव्य प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि रामनवमी के दिन एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।