उदित वाणी, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान बड़ी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद हुआ है. जिला पुलिस और सीआरपीएफ 197 बटालियन द्वारा टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम सरजोमबुरू और जिम्कीइकीर के आसपास पहाड़ी जंगल क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है.
शुक्रवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया विस्फोटक बरामद किया गया और इसके साथ ही एक पुराना नक्सली डंप भी बरामद किया गया है. जहां से 28 पीस आईईडी विस्फोटक, 23 पीस डेटोनेटर, 25 किलोग्राम यूरिया, 1 किलोग्राम गन पाउडर, 50 पीस स्विच, 250 मीटर कोडेक्स वायर, 150 सेफ्टी फ्यूज, एक सिंटेक्स की टंकी और दैनिक उपयोग का अन्य सामान बरामद हुआ है. बरामद विस्फोटक को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।