उदित वाणी, कोडरमा: जैक पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र से छह छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि पेपर लीक मामले में कई संदिग्ध लोग गिरिडीह में रह रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने रात लगभग दो बजे गिरिडीह थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा के दो घरों में छापामारी की और संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया.
प्रश्नपत्र बेचने और कमाई करने वाला छात्र
हिरासत में लिए गए छह छात्रों में से एक कमलेश है, जिसने परीक्षा से पहले दसवीं का प्रश्न पत्र कई लोगों को बेच दिया था. इसके बदले में उसने 15 से 20 हजार रुपये की कमाई की थी. सभी छात्र गिरिडीह में रहकर पढ़ाई कर रहे थे और काम भी करते थे.
छात्रों की करतूत: स्ट्रांग रूम से चोरी
कोडरमा पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि हिरासत में लिए गए छात्रों ने स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र की चोरी की थी. ये छात्र पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी करते थे. मंगलवार को गिरिडीह के न्यू बरगंडा से इन छह छात्रों को कस्टडी में लिया गया.
पुलिस का नेतृत्व और उच्च स्तरीय बैठक
कोडरमा पुलिस की छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ अनिल सिंह ने किया. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में सीआईडी आइजी असीम विक्रांत मिंज, हजारीबाग रेंज के डीआइजी संजीव कुमार, पलामू के डीआइजी वाइएस रमेश, गढ़वा के एसपी दीपक पांडेय और कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।