उदितवाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील लिमिटेड टिनप्लेट डिवीजन में शुक्रवार को टिनप्लेट रिक्रिएशन क्लब के जिम के नए भवन का उदघाटन हुआ. इसे क्लब को समर्पित किया गया. इस अवसर पर टाटा स्टील लिमिटेड ( टिनप्लेट डिवीजन ) के ईआईसी उज्ज्वल चक्रवर्ती मुख्य अतिथि एवं टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.
टिनप्लेट रिक्रिएशन क्लब में कंपनी के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य एवं आसपास रहने वाले नागरिकों को ध्यान में रखते हुऐ खेलकूद, पठन-पाठन एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित सामग्रीयों को उपलब्ध करवाया गया है. मुख्य अतिथि चक्रवर्ती ने क्लब चलाने के लिए यूनियन को पूरी तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया. साथ ही साथ क्लब में और अधिक सुविधाएं बढ़ाने की बात कही. मौके पर उज्ज्वल चक्रवर्ती, सरोजनी डे, राजन सिंह, सरोज कुमार एवं प्रबंधन के अधिकारी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।