उदित वाणी, रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए रांची रेलवे स्टेशन से स्पेशल महाकुंभ ट्रेन से 1500 जनजातीय समुदाय के 1500 लोगों को रवाना किया. यह यात्रा वनवासी कल्याण केंद्र के द्वारा आयोजित की गई है. रांची रेलवे स्टेशन पर संजय सेठ ने सभी यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दिया. उनके चरण छूकर शीर्वाद लिया तथा कहा कि इतनी बड़ी संख्या में जनजातीय भाई-बहनों की महाकुंभ यात्रा भारत की समृद्ध विरासत और आस्था का प्रतीक है. इस अवसर कर वनवासी कल्याण केंद्र के प्रांत प्रचार प्रमुख सुनील सिंह, सुशील मरांडी, संदीप उरांव, सोमा उरांव, मेघा उरांव, सुदान मुंडा, हिंदुआ उरांव, अंजलि लकड़ा, संगीता लकड़ा, सुलेखा कुमारी, सुजाता मुंडा, सन्नी उरांव, लाला उरांव व राजू उरांव भी मौजूद थे.
शीघ्र ही खुलेगी नमो ई लाइब्रेरी और साइबर पीस कम्युनिटी सेंटर
वहीं रक्षा राज्यमंत्री सेठ ने रांची में डिजिटल ई-लाइब्रेरी व साइबर पीस कम्युनिटी सेंटर खोलने की घोषणा की. जहां युवाओं को दुनिया भर की सभी पुस्तक और पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही साइबर सिक्योरिटी से जुड़े कई स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम भी चलाए जायेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जाएगा. संजय सेठ ने अपने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि नमो ई-लाइब्रेरी और साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर साइबरपीस फाउंडेशन और समुदाय के संयुक्त प्रयास से स्थापित की जा रही है. इसके माध्यम से तकनीकी शिक्षा और साइबर स्किल सुरक्षा को लेकर समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।