उदित वाणी, रांची: कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस के सभी मंत्रियों व विधायकों को दिल्ली तलब किया. पांच फरवरी को सभी विधायक दिल्ली प्रस्थान करेंगे. पार्टी के विधायक छह फरवरी को पहले संसद भवन परिसर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व पार्टी के झारखड प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने बताया को राष्ट्रीय अध्यक्ष व राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद शाम को पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक का भी कार्यक्रम है.
इस दौरान सभी मंत्रियों के दो माह के कामकाज का ब्यौरा और विधायकों से उनके क्षेत्र को लेकर फीडबैक लिया जायेगा. सभी विधायकों की उपस्थिति बैठक में अनिवार्य की गई है. वहीं दिल्ली जाने के पहले राज्य के अहम मुद्यों को लेकर प्रदेश रेस हो गई है. पार्टी प्रभारी मीर के साथ तीन दिनों तक मैराथन बैठक के दौरान पार्टी के अंदर विभिन्न मुद्यों को प्रमुखता से उठाया गया तथा बैठक करने के बाद मीर समेत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव व कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कई मुद्यों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में भेंट की. बताया गया कि कांग्रेस इस बार झामुमो की पिछलग्गू बनकर काम करने की अपनी छवि को सुधारना चाहती है और कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान राज्य में जातीय जनगणना कराने की पार्टी के एजेंडे को मजबूती के साथ रखा है.
कांग्रेस नेताओं ने जातीय जनगणना के लिए बजटीय प्रावधान करने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक राज्य में इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा से बिदके पिछड़ी जातियों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनगणना के लिए बजटीय प्रावधान होने से इस दिशा में काम आगे बढ़ सकेगा. ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा जातीय जनगणना के लिए कार्मिक विभाग को अधिकृत किया गया है. परंतु इस दिशा में अभी तक काम ही शुरू नहीं किया गया है. वहीं इसके अलावा कांग्रेस ने सिंचाई के संसाधनों को विकसित करने के लिए लघु सिंचाई का बजटीय प्रावधान पांच गुणा करने, रोजगार के साथ-साथ नियुक्ति की प्रक्रिया को भी तेज करने, ऊर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने तथा बोर्ड-निगमों में भी नियुक्तियों की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग रखी है. बताया गया कि बोर्ड-निगमों में नियुक्ति को लेकर कांग्रेस के अंदर काफी दबाव है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी मामले में एससी-एसटी थाना में सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर
इधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर किये गये टिप्पणी मामले में रांची के एससी-एसटी थाना में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई. नामकुम की रहने वाली अंजली लकड़ा ने एफआईआर दर्ज कराई है. गौरतलब है लोकसभा के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में 59 मिनट का अभिभाषण दिया था. अंजली लकड़ा द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि बजट सत्र के अभिभाषण के बाद संसद के बाहर सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को पुवर लेडी, असहाय, लाचार, गरीब महिला और थकी हुई कह कर अपमानित किया. सोनिया ने कहा कि अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गईं थी. बेचारी मुश्किल से बोल पा रही थी. वहीं राहुल गांधी ने भाषण को बोरिंग बताया और कहा कि बातें बार-बार रिपीट की गई. शिकायत में कहा गया कि द्रौपदी मुर्मू जो भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के साथ-साथ भारत के प्रथम नागरिक व तीनों सेनाओं के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं, सोची-समझी साजिश के तहत अनुसूचित जनजाति की आदिवासी महिला को योजनाबद्ध तरीके से मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. यह अपमान पूरे देश के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति आदिवासी समाज का अपमान व प्रताड़ित करना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।