उदित वाणी, रांची: वर्ष 1990 बैच के आईपीएस व प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता हीं राज्य के स्थायी डीजीपी होंगे. डीजीपी की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित नई नियमावली के तहत अनुराग गुप्ता को स्थायी डीजीपी नियुक्त करने की मंजूरी दी गई और उनकी स्थायी नियुक्ति को लेकर गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीजीपी के पद उनका कार्यकाल 2 साल का होगा. उनका कार्यकाल 26 जुलाई 2026 को समाप्त होगा.
वर्ष 2022 को राज्य सरकार द्वारा अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई थी तथा प्रोन्नति मिलने के बाद वे डीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित किये गये थे. 26 जुलाई 2024 को सरकार ने उन्हें झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया था. फिर विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की आपत्ति पर उन्हें प्रभारी डीजीपी के पद से हटा कर अजय कुमार सिंह को प्रभार दिया गया था. झारखंड में डीजीपी नियुक्ति को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. इसे दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पुलिस महानिदेशक के चयन और नियुक्ति नियमावली-2024 गठित की गई है और इसी नियमावली के तहत उन्हें स्थायी डीजीपी बनाने का रास्ता खोला गया.
ज्ञात हो कि इससे पहले डीजीपी के चयन के लिए संघ लोकसेवा आयोग को आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजना पड़ता था और आयोग द्वारा तीन नामों को स्वीकृत कर उसे फिर राज्य सरकार को भेजा जाता था. आईपीएस अधिकारियों के उन्हीं तीन नामों में से किसी एक को राज्य सरकार द्वारा डीजीपी नियुक्त करने का प्रावधान था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।