उदित वाणी, जमशेदपुर: जुस्को स्कूल साउथ पार्क में कक्षा 12वीं (सत्र 2024-25) के निवर्तमान छात्रों का वार्षिक ग्रेजुएशन समारोह शनिवार को कदमा के कुडी महंती ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ.
मुख्य अतिथियों का संबोधन
समारोह में मुख्य अतिथि जेईएम फाउंडेशन के प्रशासक ए एफ मैडन और वरिष्ठ प्रबंधक जीजू थॉमस शामिल हुए. विद्यालय की प्रधानाचार्य मिली सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए पिछले पंद्रह वर्षों की सुखद यादों को ताज़ा किया.
छात्रों के भविष्य पर विचार
जीजू थॉमस ने कहा कि छात्रों को प्रतिस्पर्धी मानसिकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए और खुद को लगातार उन्नत करते रहना चाहिए, क्योंकि स्नातक होने के बाद का जीवन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ए एफ मैडन ने स्नातकों को बधाई देते हुए बड़े सपने देखने और आसमान को छूने का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया.
पुरस्कारों का वितरण
इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी के छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
प्रिंसिपल अवॉर्ड फॉर आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट: कुशल दिव्यम (12डी) और तेगवीर सिंह (12डी)
प्रिंसिपल अवॉर्ड फॉर डायनेमिक लीडरशीप: सत्यम कुमार (12ए), स्नेहा सिंह (12ए), श्रेया सिंह (12डी) और सुवर्णा श्रुति (12डी)
प्रिंसिपल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंट परफॉर्मेंस: मोरिसा मोनाल (12सी), प्रसिद्धि गुप्ता (12सी), इमरान वकील (12ए) और अभिषेक झा (12बी)
समापन भाषण
कार्यक्रम का समापन निवर्तमान विद्यालय अध्यक्ष स्नेहा सिंह और विद्यालय कप्तान श्रेया सिंह के समापन भाषण के साथ हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।