उदित वाणी, जमशेदपुर: आर्ट ऑफ गिविंग, झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन और पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से 25 जनवरी को “मैराथन फॉर एजुकेशन” का आयोजन किया जायेगा. यह दौड़ शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है.
तीन किलोमीटर की दौड़, सुबह सात बजे से शुरू
यह मैराथन तीन किलोमीटर लंबी होगी और इसकी शुरुआत रामदास भट्ठा, बिष्टुपुर से सुबह 7 बजे की जाएगी. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है, जो शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करेगा.
आयोजन की तैयारी
इस दौड़ के सफल आयोजन के लिए बुधवार को रामदास भट्ठा में “आर्ट ऑफ गिविंग” की बैठक हुई. बैठक में आयोजन से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की गई. इसमें आरके मिश्रा, भास्कर राव, अमरीक सिंह, जे अरुण मूर्ति, दिलदार सिंह और धनरंजन शर्मा जैसे प्रमुख लोग उपस्थित थे.
शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश
“मैराथन फॉर एजुकेशन” का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को समाज में बढ़ावा देना है. आयोजकों का मानना है कि ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम भी बनते हैं.
आप भी बनें इस पहल का हिस्सा
अगर आप शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान देना चाहते हैं, तो 25 जनवरी को आयोजित इस दौड़ का हिस्सा बनें और शिक्षा के संदेश को मजबूत करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।