उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के बाद होगी. नये साल में यूनियन की यह पहली कमेटी मीटिंग होगी. इस कमेटी मीटिंग के लिए अन्यान्य मुद्दे (एनी अदर मैटर्स) एजेंडा में नहीं होगा. इस बार कमेटी मीटिंग में अन्यान्य मुद्दे एजेंडा में नहीं होने के कारण कमेटी मेंबर अपनी बातों को नहीं रख सकेंगे. मीटिंग के एजेंडा में इस बार मुख्य रुप से अक्टूबर-नवंबर 2024 का एकाउंट्स पेश किया जाएगा.
इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 का अंकेक्षित रिपोर्ट पेश किया जाएगा. यूनियन की फाइनांस कमेटी की बैठक हो चुकी है, जिसमें दो माह के एकाउंट्स के साथ अंकेक्षित रिपोर्ट पास किया जा चुका है. फाइनांस कमेटी की बैठक के 15 दिनों के भीतर कमेटी मीटिंग बुलाई जाती है. इस बार कमेटी मीटिंग बुलाने में विलंब होने के बारे में यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि अधिकांश कमेटी मेंबर शादी-विवाह समारोह में गांव गये हुए हैं तो कई कमेटी मेंबर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गये हैं तो कुछ जा रहे हैं.
अन्यान्य मुद्दे को लेकर उनका कहना है कि यह परंपरा रही है कि एक कमेटी मीटिंग के बाद दूसरी कमेटी मीटिंग में यह एजेंडा नहीं होता है. यूनियन की पिछली कमेटी मीटिंग में अन्यान्य मुद्दे एजेंडा में था. इसलिए परंपरा के मुताबिक अगली बैठक में यह मुद्दा नहीं होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।