उदित वाणी, पलाम: पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहारा गांव में शुक्रवार रात 20 वर्षीय रोहित चौहान की हत्या कर दी गई. आरोप है कि उनके सगे चचेरे भाई साहिल चौहान ने टांगी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. घटना के पीछे घरेलू विवाद की बात सामने आई है.
आरोपी की गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. रोहित चौहान की मां ने आरोपी साहिल चौहान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी की प्रतिक्रिया
थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि हत्या का कारण घरेलू विवाद है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमएमसीएच अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
परिवार का हाल बेहाल
घटना के बाद से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।