उदित वाणी, जमशेदपुर: एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी मंगलवार शाम 7:30 बजे इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में भिड़ेंगी. एफसी गोवा का लक्ष्य लीग में अपने अपराजित अवे रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना होगा, जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी गौर्स के खिलाफ अपनी मजबूत घरेलू फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी. हाईलैंडर्स अपने पिछले चार लीग मैचों (2 जीत, 2 ड्रा) में अपराजित हैं. इस दौरान उन्होंने नौ गोल किए हैं जबकि केवल तीन गोल खाए हैं. वहीं, एफसी गोवा घर से बाहर सात मैचों में अपराजित (4 जीत, 3 ड्रा) है. हाईलैंडर्स (30 गोल) आईएसएल में सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम है और उसके लिए अलाएद्दीन अजारेई ने सबसे ज्यादा 15 गोल किए हैं. एफसी गोवा ने 28 गोल किए हैं और उसके लिए अरमांडो सादिकु ने सबसे अधिक नौ गोल किए हैं. एफसी गोवा 14 मैचों में सात जीत, पांच ड्रा और दो हार से 26 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 15 मैच में छह जीत, पांच ड्रा और चार हार से 23 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है.
हाईलैंडर्स घर में दमदार हैं
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने आईएसएल में एफसी गोवा के खिलाफ अपने सभी आठ घरेलू मैचों में गोल किए हैं. हाईलैंडर्स ने इस सीजन में जीत की स्थिति से 14 अंक गंवाए हैं, जो सबसे अधिक है. एफसी गोवा का अवे मैचों में दबदबा रहा है. गौर्स ने अपने पिछले तीन अवे मैचों में से प्रत्येक में कई गोल किए हैं. इस सीजन में उन्होंने प्रति मैच 5.1 शॉट औसत से टारगेट पर शॉट लगाए हैं. मैनोलो मार्कुएज की टीम ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ नौ मैचों में 27 गोल किए हैं.
यह मैच बहुत कठिन और टैक्टिकल होगा
हाईलैंडर्स के सहायक कोच नौशाद मूसा ने अपने खिलाड़ियों से आगामी मैच में धैर्य रखने को कहा है.
उन्होंने कहा, “एफसी गोवा एक बहुत अच्छी टीम है. यह मैच बहुत कठिन और टैक्टिकल होगा. हमें धैर्य रखना होगा.” गौर्स के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज ने पिछले कुछ मैचों में सकारात्मक परिणाम पाने के लिए टीम की सराहना की. उन्होंने कहा, “ब्रेक के बाद टीमों के लिए अंक हासिल करना मुश्किल हो गया है. हम अपनी स्थिति से संतुष्ट नहीं हो सकते, लेकिन हमने ज्यादा अंक जीते हैं.” आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले हुए हैं. एफसी गोवा ने छह मैच जीते हैं, जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी चार बार जीती है. 11 मैच ड्रा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।