उदित वाणी, बहरागोड़ा : बहरागोड़ा स्थित त्रिवेणी संगम पर एनएच 49 और 18 की जर्जर सर्विस सड़कों के पीक्यूसी निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर पूजा संपन्न की।
जल्द शुरू होगा सड़क निर्माण कार्य
भूमि पूजन के अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी और जगन्नाथपुर चौक स्थित अंडरपास निर्माण की जानकारी अधिकारियों को दी गई है। उन्होंने हाईवे पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को जल्द चालू करने की मांग भी की। वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता कई वर्षों से धूल भरी और जर्जर सड़कों पर चलने को मजबूर थी। इसे देखते हुए सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। संवेदक को निर्देश दिया गया है कि मकर संक्रांति के बाद निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें, ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
निर्देशों के त्वरित पालन का आश्वासन
एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने कहा कि सांसद और विधायक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को जल्द लागू किया जाएगा।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में साइड इंजीनियर घनश्याम कुमार, मैनेजर टेक्निकल चंदन आसीष, जय माता दी कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर आकाश कुमार, विधायक प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।