उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सदस्यता अभियान के तहत एक विशेष कैंप आयोजित किया, जिसमें 500 से अधिक युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.
अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का उद्देश्य युवा वर्ग को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और योजनाओं से जोड़ना था. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा कि यह अभियान संगठन को मजबूती प्रदान करेगा और देश को सशक्त बनाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा.
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
अभियान में मुख्य रूप से पोटका विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी मीरा मुंडा, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जिला सदस्यता प्रभारी डॉ राजीव कुमार समेत कई वरीय नेतागण मौजूद रहे.
युवाओं का उत्साह
मौजूद सभी नेताओं ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें भाजपा की विचारधारा और नीतियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. वहीं, भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर युवाओं को बधाई दी और सभी से देशहित में कार्य करने का आह्वान किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।