उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय बुधवार को जनता की शिकायत पर कदमा पहुंचे. जनता ने उनसे शिकायत की थी कि टाटा स्टील ने कुछ सड़कों को बंद कर दिया है, जिससे उन्हें आने-जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसी शिकायत को समझने और दूर करने के उद्देश्य से वह कदमा पहुंचे थे.
यहां जारी एक बयान में राय ने बताया कि काफी बड़ी संख्या में लोग कदमा में इकट्ठा हो गये थे. लोगों को बंद सड़क के कारण परेशानी हो रही थी.
उन्होंने इस संबंध में टाटा स्टील के लोगों से पहले भी बात की थी. इसके लिए कोई वैकल्पिक सड़क मार्ग निकाला जाए, ये टाटा स्टील के लोगों से वह कह चुके हैं.
आमबागान में स्थापित होगी नेताजी की प्रतिमा
राय ने बताया कि वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क (आमबागान) भी गए. पहले वहां नेताजी की मूर्ति लगी हुई थी. अब वह मूर्ति कहां है, पता नहीं. उनोहोने कहा की ‘मैंने लोगों से कहा है कि वह वहां नेताजी की बड़ी प्रतिमा लगाएंगे और यह पार्क अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क के नाम से ही जाना जाएगा.’
कदमा के कन्वेंशन सेंटर की कराएंगे मरम्मत
सरयू राय ने बताया कि कदमा में एक कन्वेंशन सेंटर बन कर तैयार है. पांच साल हो गये लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ. छत से पानी चू रहा है. भीतर की फालसिलिंग टूट गई है. उसकी मरम्मत का काम जल्दी ही शुरु कराएंगे.
यह पूछे जाने पर कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आप पर गलत नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया है, राय ने कहाः हम लोगों की संस्कृति है कि पराजित पर प्रहार नहीं कर सकते. बन्ना गुप्ता अपना भड़ास निकाल रहे हैं, निकालें. मैं आलोचनात्मक टिप्पणी अभी नहीं करूंगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।