उदित वाणी, रांची: झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. रतन कुमार दुबे सहित पांच अन्य याचिकाओं पर उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई.
सुनवाई के बाद न्यायालय ने राज्य के पशु चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र एलोपैथिक चिकित्सकों की तरह 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का आदेश दिया.
हाईकोर्ट ने इन चिकित्सकों को Dynamic Assured Career Progression (DACP) का लाभ देने का भी निर्देश दिया.
झारखंड उच्च न्यायालय से इस आदेश से राज्य में कार्यरत 475 पशु चिकित्सक लाभान्वित होंगे.
अपने फैसले में उच्च न्यायालय ने कहा है कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के अनुरूप छठे वेतनमान की अनुशंसाओं को अंगीकृत किया है, जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि झारखंड सरकार के कर्मियों को भी केंद्र सरकार के कर्मियों के समतुल्य लाभ मिलेंगे.
केंद्रीय वेतनमान की अनुशंसाओं में पशु चिकित्सकों एवं एलोपैथिक चिकित्सकों को सर्विस बेनिफिट का बराबर लाभ देने की बात कही गई है. ऐसे में झारखंड के पशु चिकित्सकों को एलोपैथिक चिकित्सकों की भांति DACP एवं 65 वर्ष की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा का लाभ मिलना चाहिए.
न्यायालय ने झारखंड सरकार को इस संबंध में 16 सप्ताह में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।