the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोविड-19 का शिक्षा पर क्या असर पड़ा। इसपर बुधवार को छह कॉलेजों के छात्रों ने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया. इनमें से बेहतर रिसर्च पेपर को पुरस्कृत किया गया. मौका था मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज (बिष्टूपुर) में आयोजित एक दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का. केएमपीएम के मोहंती स्टेडियम में आयोजित इस एक दिवसीय सेमिनार में एक से बढ़कर एक रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोल्हान विवि के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा ने की. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कोल्हान विवि के रजिस्ट्रार डॉ जयंत शेखर थे. उनके साथ कोल्हान विवि के सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला, केयू के सीवीसी संजीव आनंद बतौर अतिथि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कोल्हान विवि के वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणी थे. अतिथि वक्ता के तौर पर मैत्रा यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता की डॉ पूबालिका भट्टाचार्य मौजूद रहीं। सम्मेलन को डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन की डॉ. भव्या भूषण, जमशेदपुर विमेंस कॉलेज की डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी की डॉ. सलोनी कुजुर और सीएमए देवव्रता रॉय ने जज किया. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मीता जाखनवाल के प्रयासों से यह कार्यक्रम उत्तम तरीके से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राए ,कॉलेज सब स्टाफ, स्टाफ सब मौजूद रहे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.
सेमिनार में इनको मिला पुरस्कार
सेमिनार के दौरान दो अलग-अलग विषयों पर पेपर प्रस्तुत किए गए। पहला विषय था इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) और दूसरा टॉपिक कोविड-19 और इंपैक्ट इन एजुकेशन. इसमें इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर प्रभावी पेपर प्रस्तुत करने के लिए मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की श्रेया डे को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की अंजली शर्मा को दूसरा पुरस्कार मिला. तृतीय पुरस्कार मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की रिया सिंह को दिया गया. इसी तरह कोविड-10 पर प्रभावी पेपर प्रस्तुत करने के लिए प्रथम पुरस्कार प्रियदर्शनी और श्रीदेवी को दिया गया. इसी तरह सोनम और रिया को द्वितीय पुरस्कार दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<