उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश महाराज का अंतिम संस्कार आज पार्वती घाट, बिष्टुपुर में संपन्न हुआ. इससे पूर्व शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर में खानबाड़ी स्थित आवास से शवयात्रा निकाली गई, जिसमें काफी लोग शरीक हुए. उल्लेखनीय है कि मिथिलेश महाराज की बुधवार को प्रातः समय राँची के एक निजी अस्पताल में उपचार के क्रम में मृत्यु हो गई थी. मौके पर पूर्व उप महापौर अमित सिंह, मनोज सिंह, विमल सिंह, पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह, जगदीश नारायण चौबे, बब्लू सिंह, अंकुर सिंह, सुबोध महाराज, मनोज कान्त राय, ज्योतिष चन्द्र राय, बच्चा तिवारी, सुनील कुमार न्यूटन, मंटू मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने मिथिलेश महाराज की आकस्मिक मृत्यु पर शोक जताया है.
वहीं, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने स्व मिथिलेश महाराज की मृत्यु पर संवेदना जताया है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।