उदित वाणी, कांड्रा : नवनियुक्त एसपी डॉ विमल कुमार सरायकेला- खरसवां जिला के पदभार ग्रहण करने के बाद पूरे एक्शन में नजर आ रहे है। सिनी ओपी और आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बाद कांड्रा थाना क्षेत्र में चल रहा है अवैध शराब कारोबारियों पर सरायकेला-खरसवां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई की गई।
बुधवार को एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि काण्ड्रा थाना अर्न्तगत ग्राम पालोबेड़ा, टोला बुरजुडीह नाला के किनारे भारी मात्रा में अवैध महुआ देशी शराब की चुलाई की जा रही है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी काण्ड्रा थाना पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने पालोबेडा गांव के बुरजुडीह टोला नाला के किनारे छापामारी की जहां से अवैध शराब की भठ्ठी एवं लगभग 500 किग्रा जावा महुआ को घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया.
इसमें संलिप्त दो अभियुक्त डुमरा ग्राम निवासी घोजू मंडल और महावीर मंडल को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की छापामारी के दौरान ही कुछ अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे जिन्हें पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस ने देसी शराब के ट्रांसपोर्टिंग में इस्तेमाल एक बाइक JH05 W 6984 और एक साइकिल को भी बरामद किया है. कांड्रा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जिले के एसपी डॉ विमल कुमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध धंधों को फलने- फूलने नहीं दिया जाएगा और अपराध तथा अपराधिक तत्वों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा.
छापामारी दल में पुनि पास्कल टोप्पो, पुअनि राहुल सिंह, संतोष उरांव सअनि गुरूवा मुण्डा, अंगरक्षक दिलेश्वर उरांव, श्यामलाल मुर्मू, हवलदार गौतम कुमार आरक्षी सुजीत उरांव शामिल थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।