उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर पुलिस ने आरआईटी मोड़ के पास से अपहृत सुमित राज (निवासी-गोकुल नगर (एनआईटी परिसर की चहारदीवारी के पास), इच्छापुर बस्ती, आदित्यपुर) को अरका जैन विश्वविद्यालय (बलरामपुर) के पास से सकुशल बरामद किया है.
वहीं, अपहरण में प्रयुक्त में आईटेन कार संख्या-जेएच01सीजेड/0945 को भी बरामद किया है. हालाँकि अपहृता पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में कांड संख्या-210/2023, दिनांक 07.07.2023, धारा-364 (ए)/323/341/342/504/506/34 भा.द.वि. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पत्नी की शिकायत पर सन्हा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र सिंह ने आज आदित्यपुर थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि अपहृत सुमित की पत्नी कल्पना पॉल ने गुरुवार की शाम 6.45 बजे उन्हें बताया कि उनके पति डिजिटल मार्केटिंग एवं ट्रेडिंग का काम करते हैं, जिन्हें शाम को 5-6 व्यक्तियों के द्वारा जबरन आईटेन कार में बैठाकर ले जाया गया है. रास्ते में मारपीट करते हुए उनसे छह लाख रुपये की रंगदारी देने की माँग की जा रही है. और रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. पुलिस ने महिला की मौखिक सूचना पर सन्हा दर्ज कर वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. और उसके बाद विशेष जाँच टीम का गठन किया गया.
त्वरित पुलिसिया कार्रवाई से हुई अपहृत की सकुशल बरामदगी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसडीपीओ हरविन्दर सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया. और उसके बाद पुलिस मुक्त कराए गए अपहृत को लेकर आदित्यपुर थाना आ गई,
जहाँ पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ ने उनके साथ पूछताछ कर कारण सहित घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
छापामारी टीम में शामिल थे निम्न पुलिसकर्मी
सरायकेला एसडीपीओ हरविन्दर सिंह के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा शामिल थे. टीम के अन्य सदस्यों में पुलिस अवर निरीक्षक सतवीर सिंह, अभिषेक कुमार, राजू राणा, करुणा कुमारी, आरक्षी मो0 शमीम, शिवबचन यादव, अशोक यादव, वाहन चालक हरीशचन्द्र तिरिया, टाईगर मोबाइल नीतिश कुमार व सुनील कुमार एवं सशó पुलिस बल शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।