उदित वाणी जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडुंगरी गाड़ाबासा में बीती रात शरारती तत्वों ने महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार की इनोवा कार में आग लगा दी.
दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने घर के नीचे मंगलवार शाम 7:15 बजे के करीब गाड़ी को खड़ा कर दिया था. रात 2:15 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी क्योंकि इनोवा कार में किसी ने आग लगा दी है.
दिनेश कुमार के अनुसार पड़ोसियों की सूचना पर वे अपने घर की उपरी मंजिल से नीचे आए तब देखा कि पड़ोसी आग को बुझा रहे हैं. कड़ी मशक्कत के बाद रात 3:00 बजे आग को पूरी तरह बुझाया जा सका.
तभी गोलमुरी पुलिस को इसकी सूचना दी गई और 15 मिनट के भीतर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
दिनेश कुमार ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका को नकार दिया है उन्होंने कहा कि गाड़ी के पास एक कपड़ा मिला था. ऐसा प्रतीत होता है कि उस कपड़े में पेट्रोल लगाकर गाड़ी में वह आग लगाने की कोशिश की गई.
दिनेश कुमार ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है. उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस जांच में जुट गई है.
उधर बुधवार सुबह भाजपाइयों और दिनेश कुमार के शुभचिंतकों को इस घटना की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग उनके घर पर गए और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की.
दूसरी ओर सोनारी थाना क्षेत्र में भी नर्स क्वार्टर के बाहर खड़े वैगनआर गाड़ी में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी. वैसे सोनारी की घटना में शामिल युवक की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अहम सवाल यह है कि आखिर कौन है जो शहर की सड़कों पर घनी आबादी के बीच वाहनों में आग लगा रहा है. बता दें कि इससे पूर्व बागबेड़ा और मानगो में इस तरह की घटना घट चुकी है
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।