उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना थाना क्षेत्र के सोमाय झोपड़ी की रहनेवाली कक्षा 3 की छात्रा चांदनी सोय (9) तालाब में नहाने की बात कहकर घर से 3 जून की शाम को निकली थी, लेकिन उसके बाद वह लौटकर घर नहीं आयी है. घटना के बाद परिवार के लोगों ने अपने सगे-संबंधियों के यहां चांदनी की काफी खोजबीन की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर अंततः तीन दिनों के बाद घटना की लिखित शिकायत बागबेड़ा थाने पर जाकर की है. अब पुलिस भी चांदनी की खोज-बीन अपने स्तर से कर रह है. चांदनी के पिता मागु सोय ने बताया कि घटना के समय वे काम पर गये हुये थे. वे 407 गाड़ी में मजदूर का काम करते हैं. रात को घर लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली थी. उसे बताया गया कि शाम के 6 बजे वह नहाने जाने की बात कहकर घर से निकली थी. पिछले चार दिनों से वे अपनीhttp://udivani.in बेटी की ही तलाश कर रहे हैं.
कभी-कभी तालाब में नहाने जाती थी नाबालिग
मागु सोय का कहना है कि बस्ती के लोग पास के ही तालाब में भी स्नान करने के लिये जाया करते हैं. हो सकता है कि बेटी तालाब में स्नान करने के लिये गयी हो. बस्ती में भी परिवार के लोग बेटी के बारे में पूछताछ कर चुके हैं. चांदनी की मां रानी सोय ने बताया कि चांदनी घर की सबसे बड़ी बेटी है. उसके और दो छोटे बेटे भी है. घटना के बाद से परिवार के सदस्यों का पल-पल काटना मुश्किल हो गया है. बेटी को लेकर माता- पिता खासा परेशान हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।