उदित वाणी रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को जिन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारम्भ करेंगे, उक्त सभी विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे। आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत अपराहन 1 बजे धुर्वा स्थित ठाकुर विश्वनाथ सहदेव उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री विद्यालयांें का शुभारम्भ करेंगे। सभी 80 विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं और विद्यालयों में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इन उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए प्रधानाध्यापकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण दो चरणों में नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप द्वारा कराया गया है तथा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दो चरणों में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा जनवरी माह में प्रधानाध्यापकों में क्षमता वर्धन के लिए आईआईएम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। राज्य के इतिहास में यह पहला अवसर होगा, जब सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के तर्ज पर विकसित करने की सोच को अमलीजामा पहनाया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में 80 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय, 325 प्रखण्ड स्तरीय लीडर स्कूल और 4091 ग्राम पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालय बनाने एवं सरकारी स्कूल के 15 लाख से अधिक बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा का अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इन विद्यालयों में अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, लाइब्रेरी, सांइस लैब, डिजिटल स्मार्ट क्लास, सूचना प्रौद्योगिकी का मजबूत ढांचा व खेल प्रशिक्षण समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
11 ट्रेडों में दी जायेगी व्यवसायिक शिक्षा
इन उत्कृष्ट विद्यालयों में विद्यार्थियों को समय की मांग के अनुरूप व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इसके अलावा एग्रीकल्चर, IT, ITES, अपारेल एण्ड मेडअप एण्ड होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑटोमोटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी समेत अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। संबंधित ट्रेड से जुड़े राज्य स्तरीय प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों के साथ इंडस्ट्रियल फील्ड विजिट की व्यवस्था की जायेगी। ताकि भावी जीवन में उनके रुचि के अनुसार रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।