उदित वाणी रांची : पतरातू के बिजली उत्पादन केंद्र में बिजली जेनरेटर की रोटरी प्रणाली में विद्युत ऊर्जा के प्रवाह को आगे ले जाने के काम आनेवाले 800 मेगावाट की क्षमता वाले स्टेटर (टीजी 1) को आज सफलतापूर्वक उठाया गया और 18 मीटर टीजी हॉल की नींव पर रखा गया. इस काम की शुरूआत में पूजा भी की गई जिसमें पतरातू विद्युत उत्पादन निगम (पीवीयूएन) के सीईओ रवींद्र कुुमार, जीएम (प्रोजेक्ट्स) एस के पांडा, एचओडी (एमई) संजय कुुमार ने भाग लिया. 450 एमटी वजनी स्टेटर को टैंडम ऑपरेशन के तहत दोनों ईओटी क्रेनों का उपयोग करके उठाया गया था. स्टेटर विद्युत जनरेटर में पाई जाने वाली एक रोटरी प्रणाली का स्थिर हिस्सा है जिसके माध्यम से ऊर्जा प्रवाहित होती है.इसके साथ पीवीयूएन लिमिटेड ने परियोजना का एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।