उदितवाणी,जमशेदपुर: कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव ने ट्रेड लाइसेंस के अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में स्पायरोटेक के सभी टैक्स कलेक्टर, टीम लीडर तथा नोडल नगर प्रबंधक निशांत कुमार शामिल हुए।
उक्त बैठक में ट्रेड लाइसेंस हेतु मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानों का सर्वे करने एवं सर्वे का रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान दुकानों जो बिना ट्रेड लाइसेंस लिए व्यवसाय कर रहे हैं उन सभी दुकानदारों को चिन्हित कर नगरपालिका अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया एवं जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया।
साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी ने मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी मोबाइल टावरो का सर्वे करते हुए उन टावरो के द्वारा कमर्शियल टैक्स दिया जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
सभी मोबाइल टावरो से कमर्शियल टैक्स लेने का निर्देश दिया गया।
नगर प्रबंधक निशांत कुमार को निर्देश दिया गया मानगो नगर निगम क्षेत्र के नेशनल हाईवे एवं बालिगुमा क्षेत्रों में जितने भी फैक्ट्री ,बड़े-बड़े गोदाम, बॉडीबिल्डिंग शॉप , गाड़ियों के शोरूम आदि के ट्रेड लाइसेंस की जांच करते हुए उन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को ट्रेड लाइसेंस नहीं उपलब्ध कराए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर प्रबंधक निशांत कुमार, जितेंद्र कुमार स्पैरो टेक के शिवम कुमार पंकज कुमार मनीष कुमार अमित दत्ता आदि कर्मी उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।