- पुरी में चल रहे सेमिनार के दूसरे दिन बोले एमडी
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से पुरी में चल रहे तीन दिनी सेमिनार के दूसरे दिन एमडी टीवी नरेन्द्रन वर्चुअल प्लेटफॉर्म से जुड़े. नरेन्द्रन ने कहा कि यूनियन, प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच का सेतु है. अब यूनियन की भूमिका शेयर धारकों और सामुदायिक ग्राहक के प्रति भी हो गई है. उन्होंने स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) महत्वपूर्ण विषय बताया.
उन्होंने कहा कि स्टील का भविष्य हाइड्रोजन और गैस से है. साथ ही हम इस्पात संरचनाओं का पुन: उपयोग कैसे कर सकते हैं. स्क्रैप से स्टील बनाने में कम कार्बन फुट प्रिंट निकलता है. एमडी ने कहा कि कंपनी का जोर सर्कुलर इकोनोमी पर होगा. उद्योग के साथ-साथ समाज को भी जीवित रखने के लिए यूनियन और प्रबंधन को कड़े फैसले लेने चाहिए.
उल्लेखनीय है कि पुरी में बुधवार को तीन दिनी सेमिनार का शुभारंभ हुआ था, जिसमें अपनी पृथ्वी, अपने समाज और अपना उतरदायित्व पर चर्चा चर्चा हो रही है. टाटा स्टील के वीपी कारपोरेट सर्विसेस चाणक्य चौधरी ने सामाजिक प्रभाव के बदलते परिदृश्य और सीएसआर की नई भूमिका के बारे में पहले दिन बात की थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।