उदित वाणी जमशेदपुर : बिरसानगर थाना छेत्र के निवासी रिटायर डीएसपी एफकेएन कुजूर की बेटी को उसके ससुरालवालो ने इस कारण से घर से निकाल दिया क्योंकि दहेज में इनोवा कार नहीं दिया. प्रियंका पायल कुजूर की शादी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जसवंत सिंह डेनियल के साथ चार साल पहले हुई थी. शादी के बाद परिवार के लोग दहेज में कार की मांग करने लगे. चार साल के भीतर कार नहीं लाकर देने पर ससुरालवालों ने बहू को ही घर से निकाल दिया. आपस में समझौता नहीं होने पर अंततः मामला साकची महिला थाने में दर्ज कराया गया है. प्रियंका की शादी 22 अक्टूबर 2018 में हुई थी. शादी के एक साल बाद 11 अक्टूबर 2019 को पुत्र का जन्म हुआ. शादी के बाद ससुरालवाले महिला को ठीक से रखे हुये थे. कुछ माह बीतने के बाद वे कार की मांग करने लगे थे. पुत्र के जन्म के बाद से ही ससुरालवालो इनोवा कार की मांग करने लगे थे. ससुरालवाले कहते थे कि तुम्हारे पिता डीएसपी एफकेएम कुजूर से रिटायर हुये हैं. कार लेकर आओ, कार नहीं लाने पर प्रियंका को शारीरिक और मानसिक रूप से सभी लोग मिलकर प्रताड़ित करने लगे. आरोपियों में सास रंजना सिंह डेनियल, मामा ससुर केनट मार्शल और बबलु मार्शल भी शामिल हैं.
ससुरलवालो ने कहा था कि हैसियत नहीं थी तो शादी क्यों की
प्रियंका ने जब सारी बात अपने पिता को बतायी तब दोनों पक्ष के लोग समझौता के लिए बैठे. इस बीच पिता ने साफ कह दिया कि इनोवा कार देने में वे सक्षम नहीं हैं. इसका जवाब मिला कि जब औकात ही नहीं थी तो बेटी की शादी क्यों की.
ससुराल वालो ने दूसरी शादी की दी थी धमकी
7 सितंबर 2021 को पति जमशेदपुर आये हुए थे और एक होटल में ठहरे थे. इस बीच वे घर पर भी आये और कहा कि अभी तक रुपये का इंतजाम नहीं हुआ है तो हम दूसरी शादी कर लेंगे. इस घटना के बादे से प्रियंका बीमार बड़ गयी. बीमार होने पर पति से ममद मांगने पर सहयोग नहीं किया, बल्कि गाली-गलौज की.
नवंबर 2021 को ससुराल पहुंची प्रियंका
प्रियंका ने बताया कि वह 6 नवंबर 2021 को मां, भाई और बेटा के साथ बिन बताये हुए गाड़ी बुक कर ससुराल प्रयागराज पहुंच गयी थी. इस बीच पति ने आने से मना कर दिया था. वहां पर जब वह कमरे मे गयी और अलमारी खोला तब देखा कि उसके सभी जेवरात गायब है. पति से पूछने पर कहा कि बेच दिया. भाई, मां, बेटा और पत्नी के साथ मारपीट की गयी थी.
100 नंबर डायल कर दी पुलिस को सूचना
मामला बढ़ जाने के बाद प्रियंका ने 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद जांच में पुलिस भी पहुंची थी. अंततः मामला नहीं सुलझने पर 21 नवंबर 2022 को मामला साकची महिला थाने तक पहुंचा. मामला थाने तक पहुंचने के बाद महिला थाना प्रभारी ने मामले को सुलझाने का प्रयास का भी प्रयास किया था, लेकिन ससुराल पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।