उदित वाणी जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्र विद्यालय के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम में रुपये निकालते समय कार्ड फंस जाने और दो घंटे के बाद अवैध रूप से तीन लाख रुपये की निकासी होने के मामले में बैंक मैनेजर रंजीत बनर्जी और एटीएम इंचार्ज मनीष प्रफुल्ल के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना 6 नवंबर को बागबेड़ा बड़ौदा घाट के रहने वाले और टिनप्लेट कंपनी में मैकेनिकल का काम करने वाले संतोष कुमार शर्मा के साथ घटी थी. वे सुबह 9.20 बजे अपने एटीएम कार्ड से रुपये की निकासी करने के लिये गये थे. संतोष शर्मा ने बताया कि घटना के दिन वे सुबह 9.20 बजे साकची राजेंद्र विद्यालय के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रुपये की निकासी करने के लिये गये हुये थे. उन्हें 5000 रुपये निकालना था. सभी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद भी रुपये नहीं निकला और न ही एटीएम कार्ड ही बाहर आया. इस बीच कुछ लोग पीछे खड़े थे और उनमें से ही एक ने कहा कि बगल में केनरा बैंक है हो सकता है वहां के कर्मचारी आपकी समस्या का समाधान कर दे. इसके बाद संतोष बैंक चले गये. इस बीच एक मिनट में ही उनके एटीएम कार्ड से 3 लाख रुपये की निकासी होने का मैसेज मोबाइल पर आ गया. संतोष ने बताया कि जब वे एक मिनट के बाद केनरा बैंक एटीएम पहुंचे तब देखा कि एटीएम मशीन भी गायब है और वहां पर खड़े लोग भी नहीं थे. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी साकची थाने पर जाकर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. रुपये निकासी के मामले में जब संतोष शर्मा मैनेजर से मिलने के लिये गये तब रंजीत बनर्जी ने कहा कि यह मामला एटीएम इंचार्ज के जिम्मे है. दोनों अधिकारियों की ओर से मामले को गंभीरता से लेकर समस्या का समाधान नहीं किये जाने पर अंततः भुक्तभोगी की ओर से दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।