
उदित वाणी, जमशेदपुर: लोयोला स्कूल टेल्को में गुरुनानक देव जी की जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्कूल प्रांगण में इसके लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी गुरु पर्व के पारंपरिक परिधान पहन कर स्कूल पहुंचे थे. पारंपरिक सिख पोशाक में पहुंचे विद्यार्थियों ने सभा की शुरुआत प्रार्थना से की. छात्रों ने गुरबानी भी सुनाई और गुरु के उपदेश भी। नानक देव जी के उपदेशों को छात्रों के साथ साझा किया गया. शबद और गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र भजन भी गाए गए.
विद्यार्थियों ने भी गतका के कुछ झाकियां दिखायीं, जो एक पारंपरिक मार्शल आर्ट की तरह था. बताया गया कि मार्शल आर्ट को मुगल साम्राज्य से लड़ने के लिए युद्ध के साधन के रूप में सत्रहवीं शताब्दी में सिख समुदाय ने अपनाया था.
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य चरणजीत ओसान ने अपने संदेश में गुरु नानक देव जी की बहुमूल्य शिक्षाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने उल्लेख किया कि छात्रों के जीवन में पढ़ायी के साथ जीवन में धैर्य, सहनशीलता, ईमानदारी जैसे मूल्यों को साझा करना जरूरी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।