उदित वाणी, जमशेदपुर: छठ पर्व में कोल्हान में बिजली संकट गहरा सकता है तेनुघाट ग्रीड से ही बिजली की कम आपूर्ति हो रही है. तेनुघाट में दो नंबर यूनिट ठप हो गई है इससे 150 मेगावाट बिजली की कमी हो गई है.
जेबीवीएनएल के जमशेदपुर एरिया बोर्ड के जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि शहरी इलाके में बिजली आपूर्ति सामान्य रहेगी, लेकिन ग्रामीण इलाकों में 20 से 30 प्रतिशत तक लोड शेडिंग रहेगी. ग्रामीण इलाकों में लोड शेडिंग के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
छठ का त्योहार शुरू हो चुका है और रविवार व सोमवार को नदी और तालाबों में भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा. ऐसे में बिजली की किल्लत से ग्रामीण क्षेत्रों के व्रती और श्रद्धालुओं को परेशानी होगी. पूरे कोल्हान में 450 मेगावाट बिजली की खपत है इसमें जमशेदपुर के शहरी इलाके में 70 मेगावाट की खपत होती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।