the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: श्री गुजराती सनातन समाज के नवरात्रि महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को भी बिष्टुपुर में सांस्कृतिक संध्या सजी। इस दौरान देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. सोमवार से शुरू हुए इस महोत्सव का आयोजन 5 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा.
बुधवार को स्तुति के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई. इसके बाद फ्रीस्टाइल एकल गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई. बुधवार को उन विजेताओं की घोषणा की गई, जिन्होंने मंगलवार को प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें युगल कैटेगरी में फ्री स्टाइल गरबा के विजेताओं की घोषणा हुई. इसमें दो कैटेगरी थे। एक 31 से 40 वर्ष उम्र वर्ग के लिए दूसरा 41 से ऊपर के उम्र वालों के लिए. इसमें नीलेश व शीतल विजेता रहे. इस दौरान मनीष, दिनेश परिख, जयेश भाई अमिन, प्रकाश मेहता, मनोज आडेसरा, हरेश ओझा, हर्षद पटेल सक्रिय रहे.
बहरहाल, कार्यक्रमों का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा. इस दिन स्तुति के साथ एकल व युगल के लिए फ्री स्टाइल गरबा का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रतिभागी प्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद गुरुवार को आरती की जाएगी। शुक्रवार को भी स्तुति के बाद फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता होगी, जिसमें 5 वर्ष से छोटे बालक बालिकाओं को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. वहीं इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग एक अक्टूबर यानी शनिवार को बालक व बालिकाओं के द्वारा रास गरबा पर आधारित आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी. इससे पहले आरती की जाएगी। रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फ्री स्टाइल गरबा का आयोजन किया जाएगा.
इसमें विभिन्न दलों के द्वारा आकर्षक रास नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. सोमवार को यानी 3 अक्टूबर को हवन अष्टमी का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12:00 बजे इसकी शुरुआत होगी. वही रात के 9:30 बजे विभिन्न दलों के द्वारा अष्टमी रास गरबा की प्रस्तुति की जाएगी, जो फ्रीस्टाइल होगी. इसके बाद रात को महा आरती का भी आयोजन किया जाएगा. इसी तरह मंगलवार यानी 4 अक्टूबर को कुमारी कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा. रात को 9:30 बजे विभिन्न दलों के द्वारा ऐतिहासिक पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी. बुधवार यानी 5 अक्टूबर को महोत्सव का अंतिम दिन होगा। इस दिन विजयादशमी पर शाम 6:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही महोत्सव का समापन होगा. प्रकाश मेहता ने बताया कि प्रत्येक दिन महोत्सव के दौरान दैनिक पूजन का आयोजन होगा। वही भोग वितरण के साथ आरती प्रसाद से लाभार्थी यजमान अपनी सेवा का लाभ ले सकेंगे। प्रकाश मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं बिना अनुमति के कार्यक्रम में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर भी रोक रहेगी। इस दौरान विशेष आकर्षण गुजरात से आए निरूबेन देव की टीम द्वारा प्रस्तुत लाइव कार्यक्रम होगी. इसमें पारंपरिक रास गरबा तथा गीत संगीत का आयोजन किया जाएगा.
31 से 40 साल ग्रुप के विजेता
प्रथम : नीलेश शच्छ, शीतल शच्छ
द्वितिय – वीमल अडेसरा, मेघा बीलखिया
तृतिय: विशाल परमार , मानसी परमार
कैटेगरी 41 साल से अधिक उम्र के विजेता
मेघा वोरा , हीना वोरा
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<