उदित वाणी, जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज में कौशल विकास की भारतीय परंपरा एवं नई शिक्षा नीति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अथिति एवं वक्ता प्रो डा गंगाधर पंडा (कुलपति कोल्हान विश्वविद्यालय) ने कहा कि भारतीय परंपरा में 64 कलाएं थी. आज का स्किल डेवलपमेंट जो नई शिक्षा नीति में लाया जा रहा है उसके बीज भारतीय परंपरा में निहित हैं.
उन्होंने म्यूजिक, वाद्य,नृत्य,नाट्य शास्त्र,चित्र,फूलों का सजावट, दंत वस्त्र कला,पर्स, सजावट,जल बनाना,इंद्रजाल,माला बनाना,कान चोटी बनाना,फूलों को सजाना, इत्र बनाना,भोजन तैयार करना आदि कलाओं पर चर्चा की एवं पंचतंत्र के कहानी से कौशल विकास को जोड़ा.
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो विनय कुमार गुप्ता ने कुलपति का तुलसी पौधा देकर स्वागत किया एवं विषय प्रवेश करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए यह सुखद क्षण है कि हमारे अभिभावक दो महीने के अंदर तीन दिन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किए.अमृत महोत्सव का उद्घाटन, स्वतंत्रता सेनानी गोप बंधु पर व्याख्यान एवं आज नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान से महाविद्यालय लाभान्वित हुआ है.
इसके लिए उन्होंने कुलपति का आभार व्यक्त किया. कुलपति ने कार्यक्रम के बाद पौध रोपण भी किया. कार्यक्रम का संचालन डा मौसमी पॉल एवं धन्यवाद ज्ञापन डा संचिता भुई सेन ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा अजेय वर्मा, प्रो बिनोद कुमार, डा विजय प्रकाश, प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रो अरविंद प्रसाद पंडित, प्रो संतोष राम, डा जया कच्छप, प्रो रितु, डा सबनम परवीन, डा सुधीर कुमार, प्रो मोहन साहू, प्रो प्रमिला किस्कू, डा नूतन रानी, प्रो बाबूराम सोरेन, सौरभ वर्मा, लुसी रानी, शिप्रा बोईपाई, सुमित्रा सिनकु, शिवनाथ शर्मा, संजीव मुर्मू, रामनाथ सोरेन, विनय कुमार सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।