उदित वाणी, जमशेदपुर: भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से 28 जुलाई को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन सभी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया, जो आईआईएम के इस अध्याय से जुड़े हैं. समारोह का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया गया.
डॉ एएन भगत, हेड सरफेस इंजीनियरिंग रिसर्च ग्रुप, टाटा स्टील और चेयरपर्सन, आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद पुरस्कार विजेताओं का वर्चुअल अभिनंदन किया गया.
विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले पेशेवरों के नाम हैं-सुधांशु पाठक, आईआईएम फैलोशिप के टाटा स्टील के पूर्व प्राप्तकर्ता, डॉ देबाशीष भट्टाचार्जी, वीपी (टी एंड एनएमबी), टाटा स्टील आईआईएम टाटा गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता रवींद्र सांगवई, चीफ एलडी#3 और टीएससीआर, टाटा स्टील आईआईएम मेकॉन पुरस्कार प्राप्तकर्ता, डॉ प्रतीक स्वरूप दास, टाटा स्टील उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्राप्तकर्ता (लौह और इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास, डॉ चिरादीप घोष, टाटा स्टील आईआईएम सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर के प्राप्तकर्ता, आशुतोष घोष, बाल्डविन स्कूल, जमशेदपुर
भाषण प्रतियोगिता के प्राप्तकर्ता, आदित्य सारदा, टाटा स्टील को ‘फेरस प्रोसेस मेटलर्जी’ श्रेणी में एटीएम में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति के लिए पी के दास गुप्ता पुरस्कार से सम्मानित, डॉ संजय अग्रवाल, सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर को ‘नॉन-फेरस’ श्रेणी में एटीएम में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति के लिए पी के दास गुप्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया, शेख महबूब बाशा, टाटा स्टील ने एटीएम मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार प्राप्त किया, बोइना सागर, टाटा स्टील को एटीएम ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला, डॉ संजय अग्रवाल, सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर एटीएम मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार प्राप्तकर्ता, वेद प्रकाश, टाटा स्टील एटीएम मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार प्राप्तकर्ता, उमा शंकर साहू, टाटा स्टील एटीएम पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार प्राप्तकर्ता,उज्जवल चंद्रकांत चौधरी, टाटा स्टील एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड के प्राप्तकर्ता, वेद विनीत, टाटा स्टील एटीएम पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार प्राप्तकर्ता, वंदना कुमारी, टाटा स्टील एटीएम पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार प्राप्तकर्ता, प्रभाष गोकर्ण, टाटा स्टील एटीएम पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार प्राप्तकर्ता, प्रत्यूष रंजन सामंतराय, टाटा स्टील को एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला, ई जकारिया चाको, टाटा स्टील एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड के प्राप्तकर्ता, बिनेश शॉ, टाटा स्टील ने एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड प्राप्त किया, शांतनु पहाड़ी, सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर एटीएम मेटलोग्राफी प्रतियोगिता पुरस्कार प्राप्तकर्ता, प्रियंका पांडे, टाटा स्टील एटीएम मेटलोग्राफी प्रतियोगिता पुरस्कार प्राप्तकर्ता धीरेंद्र प्रसाद, टाटा स्टील एम एस खान मेमोरियल अवार्ड प्राप्तकर्ता, संदीप घोष चौधरी, मुख्य वैज्ञानिक सीएसआईआर-एनएमएल और आईआईएम, जमशेदपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष.इंद्रनील मन्ना, कुलपति, बीआईटी मेसरा ने एम एस खान मेमोरियल लेक्चर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।