उदित वाणी, जमशेदपुर: XLRI जमशेदपुर में इस वर्ष 18 और 19 जनवरी को वार्षिक मेला ‘मैक्सी फेयर’ का 45वां संस्करण आयोजित किया जाएगा. यह मेले का आयोजन संस्थान के फुटबॉल मैदान में किया जाएगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हर उम्र के लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, लेकिन मेले का प्रमुख आकर्षण 19 जनवरी को होने वाला समापन कार्यक्रम होगा.
सोनू निगम का विशेष प्रदर्शन
समापन कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम अपनी गायकी से XLRI के छात्रों और जमशेदपुर वासियों को मंत्रमुग्ध करेंगे. उनके संगीत से उपस्थित लोग झूम उठेंगे. इस कार्यक्रम में प्रवेश पास के जरिए ही मिलेगा, जो ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं.
XLRI छात्रों द्वारा आयोजित मेगा इवेंट
‘मैक्सी फेयर’ का आयोजन पूरी तरह से XLRI के छात्रों द्वारा किया जाता है. इस मेले में फंड जुटाने से लेकर कलाकारों को बुलाने तक की पूरी जिम्मेदारी छात्रों की होती है. छात्रों का दावा है कि इस वर्ष का मैक्सी फेयर पहले से कहीं बड़ा होगा और इस बार की थीम ‘मार्केटिंग महोत्सव’ रखी गई है.
20 से अधिक इवेंट्स और विविध गतिविधियाँ
इस दो दिवसीय मेले में 20 से अधिक इवेंट्स होंगे, जो बच्चों से लेकर वयस्कों तक के लिए उपयुक्त होंगे. इस दौरान खरीदारी करने के लिए स्टॉल, मजेदार गेम्स, अतिथि वक्ता सत्र, रोमांचक सवारी, उपहार और पुरस्कार जीतने के मौके होंगे. इस साल की थीम के अनुसार, आयोजन की सजावट और कार्यक्रमों में मार्केटिंग के जादू को बखूबी दिखाया जाएगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इस दो दिवसीय इवेंट में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और इसकी फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।