उदित वाणी, नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है. जियो ने चीन की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी चाइना मोबाइल को भी पीछे छोड़ दिया है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछली तिमाही में जियो के नेटवर्क पर कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट तक पहुंच गया, जबकि चाइना मोबाइल का आंकड़ा 40 एक्साबाइट से कम था. इस ऐतिहासिक सफलता ने जियो को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख स्थान दिलवाया है.
5G नेटवर्क का योगदान
रिलायंस जियो की इस सफलता के पीछे प्रमुख कारण उसका तेजी से विस्तार होता 5G नेटवर्क है. कंपनी ने Jio True 5G नेटवर्क के तहत देशभर में 5G सेवाओं की शुरुआत की है. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 10.8 करोड़ से अधिक ग्राहक जियो के 5G नेटवर्क से जुड़ चुके हैं. इसके अलावा, कुल डेटा खपत में से लगभग 28% हिस्सा 5G नेटवर्क से आ रहा है, जो जियो के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. जियो की तेजी से बढ़ती 5G सेवाएं और तकनीकी नवाचार ने इसे वैश्विक डेटा ट्रैफिक के मामले में सबसे आगे ला दिया है.
Jio AirFiber की भूमिका
डेटा ट्रैफिक में वृद्धि में Jio AirFiber की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जियो ने हाल ही में अपनी एयर फाइबर सेवा को देशभर के 5,900 शहरों में लॉन्च किया है, जिससे दूरदराज और शहरी क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट की पहुंच संभव हुई है. इस सेवा ने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाला इंटरनेट प्रदान करते हुए डेटा खपत में वृद्धि की है. एयर फाइबर के माध्यम से जियो न केवल नए ग्राहकों को जोड़ रहा है, बल्कि मौजूदा उपयोगकर्ताओं की डेटा खपत भी बढ़ रही है.
डेटा खपत में वृद्धि
जियो के नेटवर्क पर प्रति ग्राहक औसत मासिक डेटा खपत भी तेजी से बढ़ी है. वर्तमान में यह आंकड़ा 28.7 जीबी प्रति माह तक पहुंच चुका है, जबकि तीन साल पहले यह 13.3 जीबी था. यह वृद्धि दर्शाती है कि जियो की सेवाओं की मांग बढ़ रही है और ग्राहक इसके हाई-स्पीड इंटरनेट का पूरा लाभ उठा रहे हैं. इसके साथ ही, जियो ने अपने 5G नेटवर्क, एयर फाइबर सेवा और उपभोक्ता केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से वैश्विक डेटा ट्रैफिक के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।