उदित वाणी, जमशेदपुर: मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में वीवो एक बड़ा नाम है. पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 Pro और Vivo T3 Ultra अपने फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के चलते ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय थे. अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की है, जिससे ये और भी किफायती हो गए हैं.
Vivo T3 Pro की नई कीमत और फीचर्स
कीमत:
8GB + 128GB: ₹22,999
8GB + 256GB: ₹24,999
यह फोन Sandstone Orange और Emerald Green रंगों में उपलब्ध है.
स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले: 6.77-इंच फुल एचडी+ 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस.
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर चिपसेट, 2.63GHz क्लॉक स्पीड.
कैमरा: डुअल रियर कैमरा (50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रावाइड लेंस), 16MP फ्रंट कैमरा.
बैटरी: 5500mAh, 80वॉट फास्ट चार्जिंग, 52 मिनट में 20% से 100% चार्ज.
गेमिंग फीचर्स: VC लिक्विड कूलिंग और 8GB एक्सटेंडेड रैम तकनीक.
Vivo T3 Ultra: प्राइस ड्रॉप और स्पेसिफिकेशन्स
कीमत:
8GB + 128GB: ₹29,999
8GB + 256GB: ₹31,999
12GB + 256GB: ₹33,999
यह स्मार्टफोन Forest Green और Lunar Grey रंगों में उपलब्ध है.
स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले: 6.78-इंच 1.5K एमोलेड स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट.
प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200प्लस चिपसेट, 4nm फेब्रिकेशन.
कैमरा: 50MP IMX921 प्राइमरी कैमरा (OIS तकनीक), 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा (AI सपोर्ट).
बैटरी: 5500mAh, 80वॉट फास्ट चार्जिंग.
अन्य फीचर्स: IP68 सर्टिफिकेशन, 24GB तक वर्चुअल रैम.
कीमतों में कटौती के बाद क्या यह आपके लिए सही विकल्प है?
वीवो ने फीचर्स और कीमत में बेहतरीन संतुलन बनाते हुए मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. ये स्मार्टफोन्स अपनी तकनीकी क्षमताओं और प्रीमियम डिजाइन के साथ बजट को ध्यान में रखते हुए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।