उदित वाणी, जमशेदपुर: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जल्द ही इंस्टाग्राम पर एक नया कम्युनिटी चैट्स फीचर रोलआउट किया जा सकता है, जो कि Telegram चैनल की तरह काम करेगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स एक ग्रुप में बातचीत कर सकेंगे. फिलहाल, कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और इसे अगले कुछ हफ्तों में यूजर्स के लिए लाइव किया जा सकता है. कम्युनिटी चैट्स में एक ग्रुप में 250 तक यूजर्स शामिल हो सकेंगे.
क्रिएटर्स के लिए विशेष सुविधाएं
रिपोर्ट्स के अनुसार, कम्युनिटी चैट्स में क्रिएटर्स को कन्वर्सेशन को मॉडरेट करने के लिए एडमिन सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा. ये एडमिन नियमों का उल्लंघन करने वाले संदेशों को हटा सकेंगे और जरूरत पड़ने पर मेंबर्स को ग्रुप से बाहर करने का विकल्प भी होगा. इसके अलावा, इंस्टाग्राम अपनी गाइडलाइंस के तहत कम्युनिटी चैट्स पर नजर रखेगा. हालांकि, नियमों का उल्लंघन करने वाले मेंबर्स के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
क्रिएटर की निगरानी और नियंत्रण
कम्युनिटी चैट्स में क्रिएटर्स को एक और सुविधा मिलेगी, जिसमें वे ग्रुप को लॉक कर सकेंगे. जब ग्रुप लॉक होगा, तो केवल वही सदस्य इसमें शामिल हो पाएंगे, जिन्हें क्रिएटर ने अप्रूव किया हो. इसके अलावा, जैसे ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह, क्रिएटर्स अपनी कम्युनिटी चैट्स को अपने प्रोफाइल पेज और चैनल पर भी दिखा सकेंगे.
ब्रॉडकास्ट चैनल से कैसे अलग होगा कम्युनिटी चैट्स?
हालांकि इंस्टाग्राम पर पहले से ब्रॉडकास्ट चैनल सिस्टम मौजूद है, जो मुख्य रूप से क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स के लिए है, कम्युनिटी चैट्स इससे थोड़ा अलग होगा. ब्रॉडकास्ट चैनल में क्रिएटर्स टेक्स्ट, फोटो और वीडियो अपडेट्स पोस्ट करते हैं, लेकिन यूजर्स इन पोस्ट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. इसके विपरीत, कम्युनिटी चैट्स में यूजर्स एक-दूसरे से बातचीत कर सकेंगे और अधिक इंटरएक्टिव अनुभव का हिस्सा बन सकेंगे. ब्रॉडकास्ट चैनल में मेम्बर अपनी पोस्ट शेयर नहीं कर सकते, जबकि कम्युनिटी चैट्स में यह सुविधा मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।