उदित वाणी, जमशेदपुर: गर्मी का मौसम सिर्फ आपके शरीर पर नहीं, आपके स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे डिवाइसों पर भी असर डालता है. इस मौसम में ये डिवाइस सामान्य से अधिक गर्म होते हैं जिससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है. अत्यधिक गर्मी के कारण डिवाइस के अंदर ब्लास्ट होने तक की संभावना बन जाती है.
विशेषज्ञों के अनुसार, जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, डिवाइसों के कूलिंग सिस्टम पर दबाव बढ़ता है. अगर फैन या वेंटिलेशन में कोई समस्या हो तो यह सीधे डिवाइस की परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है.
संकेतों को न करें अनदेखा
अक्सर यूज़र यह अनुभव करते हैं कि उनका लैपटॉप सामान्य से अधिक गर्म हो रहा है. स्क्रीन का मंद पड़ना, अचानक शटडाउन होना या लैगिंग जैसी समस्याएं संकेत देती हैं कि कुछ गड़बड़ है. इन संकेतों को नजरअंदाज करना एक बड़ी गलती हो सकती है. थोड़ी सी सतर्कता से बड़े नुकसान से बचा जा सकता है.
गोद में या बिस्तर पर रखने से बन सकती है ओवरहीटिंग की स्थिति
लैपटॉप को गोद में या मुलायम सतह जैसे बिस्तर पर रखना उसके वेंट्स को ब्लॉक कर सकता है. इससे गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती और डिवाइस के अंदर ही फंसी रह जाती है. यही फंसी हुई गर्मी ओवरहीटिंग का कारण बनती है.
इसलिए जरूरी है कि लैपटॉप को समतल, ठंडी और कठोर सतह पर रखा जाए जिससे वेंटिलेशन सही बना रहे.
समय-समय पर सफाई है जरूरी
लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइसों के वेंट्स और पोर्ट्स में धूल-मिट्टी जम जाती है. यह एयरफ्लो को बाधित करती है और डिवाइस को ठंडा रहने से रोकती है. गर्मियों की शुरुआत में ही लैपटॉप को किसी प्रमाणित सर्विस सेंटर पर साफ करवाना एक बुद्धिमानी भरा कदम हो सकता है.
सस्ते चार्जर से हो सकता है बड़ा नुकसान
जब ओरिजिनल चार्जर खराब हो जाता है, तो लोग जल्दबाज़ी में सस्ता या लोकल चार्जर खरीद लेते हैं. ऐसे चार्जर अक्सर वोल्टेज के अनुकूल नहीं होते और डिवाइस में अधिक करंट भेज सकते हैं. इसका परिणाम ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट और यहां तक कि आग लगने तक हो सकता है.
सुरक्षित रहना है तो अपनाएं ये उपाय
लैपटॉप को समतल और ठंडी सतह पर रखें.
लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल से बचें.
वेंट्स और पोर्ट्स की समय-समय पर सफाई कराएं.
केवल ओरिजिनल और प्रमाणित चार्जर का ही उपयोग करें.
डिवाइस के हीटिंग संकेतों को नजरअंदाज न करें.
गर्मी में थोड़ी सी समझदारी और देखरेख आपके डिवाइस की उम्र बढ़ा सकती है और आपको किसी बड़ी दुर्घटना से भी बचा सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।