उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. कंपनी का क्रूड स्टील उत्पादन सालाना आधार पर 6 फीसदी और तिमाही आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 5.68 मिलियन टन हो गया है. यह बढ़ोतरी सितंबर में कलिंगनगर में 5 मिलियन टन ब्लास्ट फर्नेस के चालू होने से सहायता मिली है. पिछले नौ माह में सालाना उत्पादन 5 फीसदी बढ़कर 16.2 मिलियन टन तक पहुंच गया है. उल्लेखनीय है कि कलिंगानगर का नया ब्लास्ट फर्नेस वर्तमान में 8,000 टीपीडी पर काम कर रहा है. टाटा स्टील इंडिया की डिलीवरी 52.9 लाख टन के साथ इस तिमाही में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री रही. तिमाही आधार पर डिलीवरी में 4 फीसदी और सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस बीच कंपनी ने मंगलवार को दाखिल किया कि डिलीवरी 5.29 मिलियन टन की “अब तक की सबसे अच्छी तिमाही बिक्री थी.
इस तिमाही के अहम बिन्दू
- ‘ऑटोमोटिव और स्पेशल प्रोडक्ट्स’ वर्टिकल डिलीवरी 2.3 मिलियन टन थी, जो सालाना 3 फीसदी ग्रोथ द्वारा संचालित थी.
2. कंटीन्यूअस एनीलिंग लाइन (सीएएल) कलिंगनगर में 2.2 एमटीपीए सीआरएम कॉम्प्लेक्स का हिस्सा दिसंबर में कमीशन किया गया था और कुछ प्रमुख ओईएम से सुविधा अनुमोदन प्राप्त किया है.
- ‘ब्रांडेड प्रोडक्ट और रिटेल’ वर्टिकल डिलीवरी 5.1 मिलियन टन थी, जिसमें सालाना आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. टाटा टिस्कॉन (रिटेल ब्रांड) डिलीवरी में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी रही.
4. ‘औद्योगिक उत्पाद और परियोजनाएं’ में डिलीवरी स्थिर रही.
- इंडिविजुअल होम बिल्डर्स के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म टाटा स्टील आशियाना से रेवेन्यू बढ़ा
- टाटा स्टील नीदरलैंड का लिक्विड स्टील का उत्पादन तिमाही में 1.76 मिलियन टन रहा और डिलीवरी 1.76 मिलियन टन रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।