उदित वाणी,जमशेदपुर: टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के कर्मचारियों के लिए प्रबंधन ने अर्ली सेपरेशन स्कीम (ईएसएस) लागू किया है. इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर तो 4 जनवरी शनिवार को जारी किया है लेकिन इसे 1 जनवरी से ही लागू किया है जो 31 जनवरी तक चलेगा. जारी सर्कुलर के मुताबिक कम से कम 10 वर्ष की नियमित सेवा करनेवाले कर्मचारी इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे. ईएसएस का लाभ लेनेवाले कर्मचारियों को प्रतिमाह उनके अंतिम बेसिक तथा डीए (महंगाई भत्ता) के योग का 100 प्रतिशत राशि उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र तक मिलेगी. साथ ही मेडिकल सुविधा के तहत तीन लाख रुपये का मेडिक्लेम तथा प्रतिमाह 4 हजार रुपये ओपीडी सेवा के लिए मिलेगा. कर्मचारी 4 वर्षों तक कंपनी द्वारा आबंटित क्वार्टर को रख सकेंगे. अगर कर्मचारी की उम्र 4 वर्ष से पहले 58 वर्ष पूरा हो जाएगी, तब उन्हें क्वार्टर छोड़ना पड़ेगा. वेज रिवीजन समझौता होने पर वेतन में हुई वृद्धि का लाभ भी कर्मचारियों को दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।