उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट स्थित बैटरी नंबर-7 को बंद करने का मामला टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंच गया है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को विभागीय चीफ अभिजीत राय ने विभागीय कमेटी मेंबर शशिभूषण पिंगुआ, संजय कुमार पांडेय, आरसी झा तथा दीपराज रजक को बुलाया. चीफ ने कमेटी मेंबरों को बता दिया कि बैटरी-7 का अंतिम परिचालन 27 जनवरी तक होगा.
यह बैटरी 28 जनवरी से बंद हो जाएगी. चीफ से बैटरी बंद होने की जानकारी मिलने के बाद चारों कमेटी मेंबर टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचे. वे लोग यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी से मिले. अध्यक्ष ने चारों से वीआइपी रुम में बात की. चारों कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष को चीफ से मिले फरमान के बारे में पूरी जानकारी दी.
अध्यक्ष ने इस बाबत पूछने पर कहा कि चारों कमेटी मेंबर उनसे मिलने आये थे तथा इसकी जानकारी दी है. उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने पिछले दिनों बैटरी-7 का निरीक्षण किया था. यह 36 साल पुरानी बैटरी में 100 स्थायी कर्मचारी तथा करीब 150 ठेकाकर्मी काम करते हैं. इस बैटरी के बंद होने के बाद यहां के कर्मचारी अपनी अस्तित्व को लेकर चिंतित हैं. हालांकि इसके पहले बैटरी-5 तथा 6 बंद किए जा चुके हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।