उदितवाणी, आदित्यपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित आदित्यपुर कम्यूनिटी सेंटर ने आदित्यपुर-02 स्थित शिव मंदिर मैदान में एक दिवसीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 10 लड़कों की और 8 लड़कियों की टीमें शामिल थीं.
उद्घाटन समारोह
टूर्नामेंट का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर बॉलीबॉल खिलाड़ी भाष्कर राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ पूर्व पार्षद मालती देवी, समाजसेवी रविन्द्र नाथ चौबे, विरधन मरांडी और फुलेश्वर दास अतिथियों के रूप में मौजूद थे.
पुरस्कार वितरण समारोह
संध्या समय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बॉलीबॉल खिलाड़ी आर के मिश्रा मुख्य अतिथि रहे. इस अवसर पर रविन्द्र नाथ चौबे और गणेश चौबे ने अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
आयोजन में योगदान
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में नवीन चंद्र दास, दीपक कुमार, अमिताभ, अनिल, भुगलू मार्डी और वीरधन मरांडी का योगदान महत्वपूर्ण और सराहनीय रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।