नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस निर्णय की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए दी. उन्होंने इस सफर को ‘जीवन बदल देने वाला’ बताया और इसके लिए आभार प्रकट किया.
“इसने मुझे परखा, गढ़ा और सिखाया”
कोहली ने लिखा,”14 साल पहले जब पहली बार मैंने टेस्ट कैप पहनी थी, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सफर मुझे इतनी गहराई से प्रभावित करेगा. इसने मुझे परखा, मुझे संवारा और ऐसी सीख दी जो जीवन भर मेरे साथ रहेगी.”उन्होंने स्वीकार किया कि सफेद जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना हमेशा एक विशेष अनुभव रहा.”यह एक शांत, लंबा और धैर्यपूर्ण सफर होता है. वे छोटे पल जिन्हें दुनिया नहीं देखती, लेकिन जो खिलाड़ी के भीतर हमेशा जीवित रहते हैं.”
अब विदा लेने का समय है, दिल भारी है पर संतुष्ट भी”
अपने पोस्ट में कोहली ने आगे लिखा, “मैंने टेस्ट क्रिकेट को अपना सर्वस्व दिया, और इसने मुझे उससे कहीं अधिक लौटाया. मैं उन साथियों, प्रशंसकों और अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिनका साथ इस यात्रा में मुझे मिला. यह एक ऐसा अध्याय है जिसे मैं मुस्कान के साथ याद करूंगा.”
आंकड़ों में विराट की टेस्ट विरासत
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले और 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 30 शतक, 31 अर्धशतक और भारत के लिए सर्वाधिक सात दोहरे शतक लगाए. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन रहा.
68 मैचों में कप्तानी, 40 में जीत, ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराने वाले पहले भारतीय कप्तान
विराट ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और 40 में जीत दर्ज की. उनके नेतृत्व में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरज़मीं पर हराकर इतिहास रचा. यह उपलब्धि उन्हें एशिया का पहला कप्तान बनाती है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर हराया.
सबसे सफल कप्तानों में स्थान
कोहली टेस्ट इतिहास में चौथे सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनसे अधिक जीत सिर्फ ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) ने दर्ज की है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट का आधुनिक ब्रांड एंबेसडर माना जाता है.
पिछली नाकामी को बदला प्रेरणा में, पांच टेस्ट में बनाए थे 583 रन
2014 के इंग्लैंड दौरे की विफलता के बाद 2018 में विराट ने शानदार वापसी की. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 583 रन बनाए. उनका औसत 59.30 रहा और दो शतक लगाए. यह उनका सबसे प्रेरणादायक प्रदर्शन माना जाता है.
BCCI और ICC ने जताया सम्मान “एक युग का अंत, लेकिन विरासत अमर रहेगी”
विराट के संन्यास की घोषणा के बाद BCCI और ICC ने सोशल मीडिया पर उनके योगदान को सलाम किया. BCCI ने लिखा, “आपका धन्यवाद विराट कोहली. टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हुआ, लेकिन आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी.”
अब केवल वनडे के मैदान पर दिखेंगे विराट
कोहली पहले ही T20 क्रिकेट से विदा ले चुके हैं. अब टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद वह केवल वनडे प्रारूप में खेलते नजर आएंगे. हाल ही में भारत ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती, जिसमें कोहली भी टीम का हिस्सा रहे.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।