उदित वाणी, जमशेदपुर: गुरुवार को विकास विद्यालय मानगो का वार्षिक खेलकूद समारोह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी उपस्थित थे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल शामिल हुए. विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक सिंह ने बच्चों का हौसला बढाया. विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार सिंह ने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में आगे रहने के प्रेरणा दी. इस खेलकूद समारोह में कक्षा नर्सरी से दशमी तक के 600 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
इसमें शमीम अख्तर अंसारी को बेस्ट एथेलेटिक बॉय एवं आरती वर्मा को बेस्ट एथेलेटिक गर्ल्स अवार्ड मिला. सुभाष हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का आवार्ड दिया गया. शमीम अख्तर अंसारी को बेस्ट स्पोर्ट्स मेन का अवार्ड मिला. इस स्पोर्ट्स डे को सफल बनाने में विभा सिंह, एसआर नायर, अंशु माला, माला सिंह, पूनम दुबे, देवाशीष महतो, रश्मि पांडे, नेहा सिंह, प्रवीण सिंह, पिऊ बनर्जी, स्पोर्ट्स टीचर गोविन्द मुखी और अन्य शिक्षकों का योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।