उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के पर्वतारोहियों ने 18 से 21 जनवरी 2025 तक बेंगलुरु में आयोजित 28वीं नेशनल स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
28 एथलीटों की एक टीम 17 पुरुष और 11 महिलाओं ने बोल्डरिंग, लीड और स्पीड क्लाइंबिंग स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा की और कुल 17 पदक हासिल किए. जीते गए प्रत्येक पदक के साथ अंक जुड़े होते हैं और सबसे अधिक अंक वाला क्षेत्र राष्ट्रीय ट्रॉफी जीतता है.
एसएएफ पर्वतारोहियों द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए पूर्वी क्षेत्र के कुल अंक 41 थे और इसलिए पूर्वी क्षेत्र को राष्ट्रीय चैंपियन का ताज पहनाया गया. यह लगातार चौथी बार है जब हमारे पर्वतारोहियों ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती है. इससे पहले हमने 2019, 2022, 2023 और 2024 में खिताब जीता था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।